जयपुर। जयपुर के रहने वाले मोनार्क शर्मा को यूएस आर्मी के एच-64ई कॉम्बेट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में बतौर सांइटिस्ट नौकरी मिली है। इसका हेडक्वाटर फोर्ट हूड टेक्सास में है।
सबसे खास बात यह है कि यूएस आर्मी में मोनार्क को बतौर साइंटिस्ट 1.20 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज दिया जाएगा।
मोनार्क को यूएस आर्मी में मिला ये जिम्मा
बताया जाता है कि अमेरिकी सेना में शामिल किए गए फाइटर प्लेन की डिजाइनिंग, निरीक्षण, निर्माण और रखरखाव में मोनार्क अहम भूमिका निभाएंगे।
अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक मोनार्क ने साल 2013 में जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट की हैसियत से नासा में मास कम्यूनिकेशन विंग ज्वाइन किया था। इसके बाद मई 2016 में उन्होंने यूएस आर्मी ज्वाइन की।
डिजाइनिंग और रिसर्च के लिए दो अवार्ड मिले
मोनार्क की मेहनत को देखते हुए उन्हें डिजाइनिंग और रिसर्च के लिए दो अवार्ड मिले। साल 2016 में मोनार्क शर्मा को आर्मी सर्विस मेडल और सेफ्टी एक्सिलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।
मून बग्गी औऱ लूना बोट प्रोजेक्ट में मोनार्क का अहम योगदान
दरअसल, नासा के मून बग्गी औऱ लूना बोट जैसे प्रोजेक्ट में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया था। मून बग्गी प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड जीता था।
बता दें कि उन्होंने पिंकसिटी में सी-स्कीम स्थित भगवान महावीर जैन स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रनिक्स और कम्यूनिकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त की है।