देहरादून। पहाड़ पर रेल कनेक्टिविटी की दिशा में पहला कदम बढ़ाकर बदरीनाथ धाम पहुंचकर चारधाम तक रेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने के बाद आज केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु गंगोत्री के दर्शन से लिए देहरादून से रवाना होंगे। उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी रहेंगे। दोनों मंत्री इससे पहले शनिवार को बदरी-केदार के दर्शन भी कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्रियों का आज का कार्यक्रम-
दोनों केंद्रीय मंत्री रविवार को प्रात: 8:45 बजे हेलीकाप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे।
9:30 बजे पूर्वाह्न हर्षिल से गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेंगे।
10:30 बजे पूर्वाह्न गंगोत्री पहुंचकर धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
केंद्रीय मंत्री 12 बजे अपराह्न गंगोत्री से हर्षिल के लिए प्रस्थान करेंगे।
एक बजे अपराह्न हर्षिल व 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
इससे पहले शनिवार को दोनों केंद्रीय मंत्री चार धाम कनेक्टिविटी रेल प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने बदरीधाम पहुंचे थे। यहां कुछ देर पूजा-अर्चना करने के बाद रेल मंत्री व कृषि मंत्री श्रद्धालुओं से मिले और उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान रेलमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे चारधाम यात्रा को सुगम और सस्ती होगी। साथ ही इससे चीन सीमा पर भारत अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर सकेगी।
वहीं, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस अवसर पर कृषि की उन्नत तकनीकि के लिए जनपद चमोली के विकासखण्ड जोशीमठ के कोटी गांव में बनने वाले कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास किया था।
आज तक
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए मलयालम डेयीली न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।