अमेरिकी इतिहास में किसी राजनेता पर ऐसे कीचड़ नहीं उछाला गयाः ट्रंप

msid-58739089,width-400,resizemode-4,NBT-imageअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2016 चुनाव में उनके कैम्पेन टीम के कथित रूप से रूसी अधिकारियों के संपर्क में होने की जांच FBI के पूर्व निदेशक रॉबर्ट मलर को सौंपे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनेता पर इस तरह कीचड़ उछाला जा रहा है। ट्रंप ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट में विपक्ष पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी राजनेता पर ऐसा कीचड़ उछाला जा रहा है।’

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/865173176854204416

ट्र्ंप ने फिर ट्वीट किया, ‘हिलरी क्लिंटन और ओबामा प्रशासन के दौरान हुए कई गैर-कानूनी कार्यों की जांच के लिए कभी किसी स्पेशल काउंसल की नियुक्ति नहीं हुई थी।’

ट्रंप ने इससे पहले कनेक्टीकट में अमेरिकी कोस्ट गार्ड अकेडमी में अपने भाषण के दौरान अपने आलोचकों और अमेरिकी मीडिया की निंदा की। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को न्यू लंदन में अकैडमी में कहा, ‘अपनी जिंदगी में आपको महसूस होगा कि आपके साथ हमेशा अच्छा ही नहीं होता। आप पाएंगे कि आपके साथ ऐसी चीजें भी होती हैं जो आपके साथ नहीं होनी चाहिए। लेकिन, आपको धैर्य रखना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में केवल एक रास्ता होता है-संघर्ष, संघर्ष और संघर्ष का।’

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/865207118785372160

ट्रंप ने कहा, ‘मेरे साथ हाल ही में जैसा व्यवहार हो रहा है, उसे ही लीजिए। खासतौर से मीडिया के द्वारा। अब तक के इतिहास में मीडिया ने किसी राजनेता के साथ इससे ज्यादा बुरा बर्ताव नहीं किया। आप उन्हें यूं ही खुद को नीचा दिखाने नहीं दे सकते और अपने आलोचकों और नकारात्मक रवैये वालों को अपने सपनों के रास्ते में आने नहीं दे सकते। मुझे लगता है कि इसलिए ही हमें जीत हासिल हुई।’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं वाशिंगटन के मीडिया की सेवा के लिए या किसी के खास हितों के लिए नहीं चुना गया हूं। मैं हमारे देश के उन लोगों की सेवा के लिए चुना गया हूं जिनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है और मैं यही कर रहा हूं।’
नवभारत टाइम्स

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment