राष्ट्रपति चुनाव : UPA उम्मीदवार मीरा कुमार आज करेंगी नामांकन दाखिल

201706280820244737_upa-candidate-meera-kumar-file-her-candidature_SECVPFनई दिल्ली : राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के वक्त मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी. इस दौरान विपक्ष अपनी एकता का प्रदर्शन कर सकता है, नामांकन के दौरान लगभग 17 पार्टी के नेता मौजूद रह सकते हैं. आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. नामांकन पत्रों की जांच एक जुलाई को होनी है.
इससे पहले मीरा कुमार ने अपने और केंद्र सरकार के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जाति को लेकर हो रही चर्चा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव जाति के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर होगा. मीरा कुमार ने मंगलवार को सांसदों और विधायकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालें.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के कांस्टीटूशन क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए मीरा कुमार ने जानकारी दी कि वो साबरमती आश्रम जाएंगी और इसके बाद अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आग गई हैं. मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट किये और शाम तक उनके फालोवर की संख्या करीब 4500 हो गई.
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment