यहां मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 13 लड़कियां बरामद

_raid-at-Spa-centre-in-Panipat-of-Haryana_SECVPF

पानीपत। मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। देह व्यापार के धंधे को रोकने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। यहां सीजेएम की टीम ने मॉल में छापा मार कर 13 लड़कियों को हिरासत में लिया है।

पानीपत के मित्तल मेगा मॉल में शनिवार को सीजेएम मोहित अग्रवाल ने किसी व्यक्ति की शिकायत पर टीम बनाकर रेड की, तो मसाज पार्लर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हो गया। जो ठीक पुलिस को नाक के नीचे चल रहा था। कार्रवाई के दौरान सीजेएम ने स्पा सेन्टर पर एक नकली ग्राहक को भेजा। यहां रिसेप्शन पर शुरुआती बातचीत हुई। उसके बाद नकली ग्राहक अंदर के कमरे में जाकर एक युवती से बात करता है। दोनों के बीच सौदा पटने के बाद बाहर खड़ी सीजेएम की टीम को बुला लिया जाता है। और फिर मसाज पार्लर में काम करने वाली युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा लिया गया।

कार्रवाई के दौरान पता चला कि 1000 से 2000 हजार रुपए में खुले आम ये गोराखधंद वहां काफी लंबे समय से चल रहा था। दरअसल पानीपत के सीजीएम मोहित अग्रवाल ने किसी अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर टीम बनाकर रेड की तो मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे बड़े देह व्यपार का भांडाफोड़ हो गया। हैरानी की बात ये है कि ये सब ठीक पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था।

जब थाना प्रभारी ने की आनाकानी
सीजेएम मोहित अग्रवाल ने बताया कि मसाज के नाम पर 1000 रुपये लिए जाते थे। जो लड़की मसाज करने के लिए जाती थी तो ग्राहक के साथ 1000 रुपये और लेती थी। इस प्रकार से ये देह व्यपार का गोराखधंधा चलता था। शिकायत के बाद रेड हुई रेड पर मसाज पार्लर में 10 लड़कियां मिलीं। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब छापे के बाद चांदनी बाग थाने के एसएचओ को बुलाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा तो, एसएचओ ने उल्टे सीजीएम साहब को ही पकड़ी गई 10 लड़कियों में से 9 लड़कियों को छोड़ने का पाठ पड़ा डाला।

जब थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने में आनाकानी की तो सीजेएम मोहित अग्रवाल ने उन्हें चेतावनी दी कि सैक्स रैकेट पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। यदि कार्रवाई नहीं की तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और हाई कोर्ट के जज से शिकायत की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment