बारिश के कहर से मुसीबत में मुंबई, फणनवीस बोले- घरों से न निकलें लोग

Mumbai: People walk along a flooded street during heavy rain showers in Mumbai on Tuesday. PTI Photo by Shashank Parade(PTI8_29_2017_000131B)
Mumbai: People walk along a flooded street during heavy rain showers in Mumbai on Tuesday. PTI Photo by Shashank Parade(PTI8_29_2017_000131B)

मायानगरी मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया है। मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से जलभराव होने से कई ट्रेनें और फ्लाइटें देर से चलीं।

मुंबई में इन दिनों गणेश चतुर्थी के पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में इस भारी बारिश के कारण कई गणेश पंडालों में भी पानी भर गया है। बीएमसी लगातार जलजमाव खत्म करने का प्रयास कर रही है पर ये नाकाफी साबित हो रहा है।

सीएम देवेंद्र फणनवीस ने लोगों से अपील की है कि लोग हो सके तो अपने घरों में ही रहने की कोशिश करें। उन्‍होंने कहा कि लोग ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें। सीएम ने कहा कि अगर लोग कहीं फंसे हैं तो वे मुंबई पुलिस को ट्वीट और कॉल कर सकते हैं, पुलिस आपको बचाने आएगी। सरकार की ओर से आदेश हुआ है कि 30 अगस्‍त को मुंबई के सभी स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

मुंबई भारी बारिश से जूझ रही है। कई इलाकों में पानी भरने से लोग फंसे हुए हैं। यातायात भी ठप है। यदि ऐसी ही बारिश जारी रही तो मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो जाएंगे। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव, दीवारों के गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने से पूरा मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश के चलते किसी तरह की मुश्किल में फंसे लोगों के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। 1916 पर कॉल करके बारिश में फंसे लोग बीएमसी कर्मचारियों से मदद मांग सकते हैं। बीएमसी ने अपने कर्मचारियों को मदद के लिए तैयार रहने को कहा है, अगर कोई फोन आता है कर्मचारी मदद के लिए पहुंचेंगे। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन के लिए 022-22620173, वेस्टर्न रेलवे ने 022-23094064 और व्हाट्सएप पर ट्रैफिक अपडेट के लिए 8454999999 नंबर जारी किए हैं।

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकन, गोवा और मुंबई पर लो प्रेशर एरिया बना है। जिसके चलते मुंबई में अगले दो से तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को लो प्रेशर एरिया दक्षिण मध्य प्रदेश पर बना था। इसके बाद वह बुधवार सुबह विदर्भ की ओर बढ़ा और महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, यवतमाल, बुरहानपुर, जलगांव, औरंगाबाद, जालना और नंदुरबार पर छा गया। बता दें कि लो प्रेशर एरिया का असर गुजरात के वडोदरा, भावनगर, भारुच, वल्लभपुर, बरवाला, लिमडी पर भी पड़ेगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment