
हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई के चर्चित गुड़िया रेप व मर्डर केस में सीबीआई ने हिमाचल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी के प्रमुख आईजी जहूर जैदी व डीएसपी मनोज जोशी सहित 8 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को किस आरोप में गिरफ्तार किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कोटखाई थाना में लॉकअप में हुई मौत मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है इन सभी पर गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड के असली आरोपियों को बचाने का आरोप है। हालांकि सीबीआई की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लेकिन काफी पहले से यह माना जा रहा था कि पुलिस असली आरोपियों को बचाने की कोशिश में है।
वहीं इस मामले में अभी और कई खुलासे हो सकते हैं। कोटखाई गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड में पहले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से एक आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या कर दी गई थी।
गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में पूरे राज्य में जमकर प्रदर्शन किए गए। इस मामले में एक आरोपी की कोटखाई थाने में 18 जुलाई की रात हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने इन दोनों ही मामलों में केस दर्ज किया है। वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए सीएम वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा था।