आप भी अपने ब्वॉयफ्रेंड के बेवजह गुस्से का शिकार होती है ?

sahel

कुछ मर्द जरूरत से गुस्से में रहते हैं या फिर उनका मूड बदलता रहता है। लेकिन वो ऐसा जानबूझ कर नहीं करते उनके दिमाग में कुछ ऐसा होता है जो उन्हें लगातार कचोटता रहता है और वही उनके चिड़चिड़ेपन का कारण बन जाता है। जिसके चलते तमाम लड़कियां हैं जो अपने पार्टनर के मूड स्विंग का शिकार होती हैं और अंततः अपने रिश्ते का ब्रेकअप के रूप में अंत कर देती है। लेकिन ब्रेक के अलावा और भी विकल्प हैं। हम यहां उन्हीं विकल्पों पर चर्चा करेंगे।

उससे पूछें कि हुआ क्या
मूड स्विंग का शिकार कोई भी हो सकता है। इसका मतलब य नहीं है कि आप अपने ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप कर लें। यह जानने की कोशिश करें कि आखिर समस्या कहां है? मूड स्विंग होने की वजह क्या है? यही नहीं उससे बातें करें। उसकी समस्या को समझने की कोशिश करें। उसे मझदार में छोड़कर न जाएं। इसके उलट उसे हील करने की कोशिश करें। भावनात्मक सहारा बनें। उसकी आंतरिक स्थिति को बातों के जरिये समझने की कोशिश करें और समस्या की तह तक जाएं।

अगर वजह कुछ न हो
हम सब इस तरह की स्थिति का शिकार होते हैं, हमें यह पता ही नहीं होता कि आखिर हम परेशान क्यों हैं या फिर डल क्यों हो रहे हैं। ऐसे समय में किसी का प्रेशर करना और भी खलता है। अतः यदि आपका ब्वायफ्रेंड आपको अपने मूड स्विंग की कोई वजह न बता पाए तोउसे प्रेशर न करें।

sahel1

स्पेस दें
अगर आपके ब्वायफ्रेंड का मूड खराब हो तो बिना सोचे समझें उसे स्पेस दें। स्पेस देने से न सिर्फ आपकी समस्या का हल होगा वरन आपके ब्वायफ्रेंड को अपने लिए समय भी मिल जाएगा। स्पेस में वह अपनी कमियों को पूरा करने की कोशिश करेगा। यही नहीं स्पेस के जरिये वह जान पाएगा कि क्या आपका दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा है। यदि इसमें कोई परेशानी है तो कहां है, उसे सही करने की कोशिश करेगा। वास्तव में स्पेस रिश्तों की गहराई के अत्यंत आवश्यक है। स्पेस महज मूड स्विंग होने पर ही न दें, कभी कभार आप भी स्पेस लें। मतलब यह कि ब्वायफ्रेंड से कुछ दिनों के लिए दूरी बनाएं ताकि एक दूसरे अहमियत बनी रहे।

sahel2

अगर मूड स्विंग ज्यादा हो
ऐसा भी हो सकता है कि आपके ब्वायफ्रेंड को पता ही नहीं है कि उसका छोटी छोटी बातों पर मूड स्विंग हो जात है। कुछ दिनों वह इस तरह की परेशानियां आपके सामने ला खड़ा करता है। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आपके रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगें। इस बात को याद रखें कि रिश्ते बनाने से ही बनते हैं और बिगाड़ने से बिगड़ते हैं। यदि आप अपने ब्वायफ्रेंड के साथ जिंदगी गुजारने की ठान ली है तो बेहतर है कि उसे उसके बदले रवैय्ये के प्रति अवगत कराएं। उसे एहसास कराएं कि उसका बार बार मूड स्विंग होता है जो कि अच्छी बात नहीं है। साथ ही उसके मूड को बदलने की कोशिश करें।

sahel3

साथ घूमने जाएं
यदि आपका ब्वायफ्रेंड का बार बार मूड स्विंग हो रहा है तो उसे अपने साथ किसी आउटिंग पर ले जाएं। आउटिंग पर ले जाना एक ऐसा समाधान है जो किसी पर भी काम करता है। अपने ब्वायफ्रेंड के दिल के करीब आना है तो उसके साथ घूमें। दुनिया को नए अंदाज में देखें। समंदर किनारे जाएं, वादियों का नजारा लें। हिलस्टेशन भी जा सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि मूड स्विंग से परेशान अपने ब्वायफ्रेंड के साथ घूमने निकल जाएं। अपनी समस्या की गठरी कहीं फेंक आएं।

sahel4

उसे बाहों में भर लें
कई दफा शब्द जो काम नहीं कर पाता, खामोशी वो काम कर जाती है। ऐसा हो सकता है कि आपका ब्वायफ्रेंड बार बार हो रहे मूड स्विंग से खुद भी परेशान है। लेकिन वह कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे समझाने के लिए शब्दों का ही उपयोग किया जाए। अगर वह आपसे बार बार स्पेस मांग रहा है, खुद से दूर जाने को कह रहा है तो ऐसे में एक बार आप उसे अपनी बाहों में भर लें। जो जादू आपके शब्द नहीं कर पाएंगे, वही जादू आपका प्यार कर दिखाएगा। ऐसा करने से उसे सुरक्षा का एहसास होगा। साथ ही उसे यह भी लगेगा कि कोई है जो बुरे वक्त में उसका साथ नहीं छोड़ता।

sahel5

काउंसलर के पास जाएं
यदि आपका ब्वायफ्रेंड बार बार मूड स्विंग से परेशान हो रहा है जिसका गहरा असर आपके रिश्ते पर पड़ रहा है। यही नहीं आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में बेहतर है कि आप अपने ब्वायफ्रेंड को लेकर काउंसलर के पास जाएं। संभव है कि आपका ब्वायफ्रेंड काउंसलर के पास जाना न चाहे। लेकिन उसे समझाने की कोशिश करें कि बार बार मूड स्विंग होने से उनका रिश्ता टूट सकता है। उसे यह भय दिखाएं कि कहीं बार बार बदलते मूड के कारण कहीं वह आपको खो न दें। यही नहीं उसे यह भी एहसास कराएं कि बनते बिगड़ते मूड के कारण वह अपने सभी नजदीकी दोस्तों को खो सकता है। इन सबके बाद उसे काउंसलर के पास अवश्य ले जाएं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment