BSF ने पाक की तरफ खोदी जा रही लंबी सुरंग का पता लगाया

TUNNEL

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 फुट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी भूक्षेत्र से खोदी जा रही थी। इसके साथ ही बल ने अर्निया सेक्टर में ‘‘युद्ध की तैयारी ’’ के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि दमाना के पास विक्रम और पटेल चौकियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर चौकसी अभियान के दौरान एक निर्माणाधीन सुरंग का पता लगा। उन्होंने बताया कि सतर्क जवानों ने 14 फुट लंबी सुरंग का पता लगाया।

इसके साथ ही तलाशी के दौरान युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया। इससे संकेत मिलता है कि वहां सशस्त्र घुसपैठिए थे जो वापस भागने में सफल रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment