अगर SBI में है आपका बैंक अकाउंट तो जरूर पढ़ें ये खबर

201710010723341881_these-rules-change-from-october-1st_SECVPF

नई दिल्ली। एक अक्टूबर यानी आज से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है। यह सारे बदलाव हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं। इन बदलावों में अहम है एसबीआई के सेविंग अकाउंट में कैश लिमिट घटाना।

1 अक्टूबर यानी आज से ही कई नियम बदलेंगे, जिसके बाद कुछ चीजों को लेकर राहत मिलेगी तो कुछ से लोगों को थोड़ी दिक्कत भी हो सकती है। आज से जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है, उनका असर पूरे देश पर पड़ेगा। एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा। इसके अलावा अक्टूबर में आपको सस्ते कॉल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है। आइए जानते हैं 1 अक्टूबर यानी आज से क्या-क्या बदल जाएगा।

सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेज़ को घटाने का एलान किया था। बैंक ने अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है। यह नियम आज से लागू हो जाएगा। वहीं शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस की शर्त 3,000 रुपए, 2,000 रुपए और 1,000 रुपए पर बरकरार रहेगी।

अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज 
एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यह सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी। 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपए प्लस जीएसटी लगेगा।

इन बैंकों के नहीं चलेंगे चेक
जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है। उनके चेक आज से नहीं चलेंगे। इन सहयोग बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे।कॉल रेट हो सकते हैं कम

आज से आपको सस्ते कॉल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है। ट्राइन ट्राई ने आज से इंटरकनेक्शन चार्जे यानी आईयूसी घटाने की घोषणा की है। बता दें कि इनकमिंग कॉल के लिए आईयूसी चार्ज एक कंपनी दूसरी कंपनी को देती है।

टोल प्लाजा पर राहत
आज से नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर उन वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी, जिन पर फास्टैग लगा होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको देर तक टोल टैक्स देने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। यह फास्टैग गाड़ी के शीशे पर लगेगा, जिसे टोल प्लाजा पर लगा डिवाइस स्कैन कर लेगा। इस फास्टैग को ऑनलाइन भी रिचार्ज करने की सुविधा होगी।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment