Jawani O Diwani Tu Zindabad (Yahan Wahan Sare Jahan Mein)

aan-milo-sajna-1971

Movie:   Aan Milo Sajna (1971)
Singer : Kishore Kumar
Musician : Laxmikant, Pyarelal
Lyricist : Anand Bakshi

यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
तेरे ही तो सर पे मोहोब्ब्त का ताज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

तू बहारों का इशारा, बेसहारो का सहारा
सर पे तेरे, हाँ हाँ तेरे बोझ है सारा
तेरे जवां हाथों में दुनिया की लाज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

तेरे लिए कस्मे नहीं, कस्मे नहीं, रस्मे नहीं
तू किसीके, हाँ किसीके बस में नहीं
जुदा सभी रस्मों से तेरा हर रिवाज़ है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

पीछे है बचपन दीवाना, आगे बुढ़ापा सयाना
साथ तेरे, हाँ हाँ तेरे है ये ज़माना
तेरी नज़र तो चाँद तारों पे आज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment