गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए नूपुर और राजेश तलवार को बीते दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। तलवार दम्पति की रिहाई शनिवार को होनी थी जो कि टल गई, जिसके बाद उनकी रिहाई आज सोमवार को होने की उम्मीद है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि हत्याकांड में आरोपी बनाए गए राजेश तलवार और नूपूर तलवार को बरी कर दिया। जिसके बाद उनकी रिहाई शनिवार को मुकम्मल होनी थी जो कि टल गई, बताया जा रहा है कि रिहाई की कॉपी अब तक नहीं मिल सकी है जिसकी वजह से अब उनकी रिहाई आज सोमवार को हो सकती है। वहीं तलवार दम्पति के वकील तनवीर अहमद का कहना है कि दोपहर 3 बजे के बाद कभी भी वे लोग जेल से बाहर आ सकते हैं।
तलवार दंपत्ति के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा था कि वह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने हाई कोर्ट का आदेश लेने के लिये पेश नहीं हुए। उनके मुताबिक ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है इस कारण से वह उसके सामने पेश नहीं हुए। सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सर्टिफाइड आदेश की कॉपी रखेगें जो उनके पास पहुंच चुकी हैं। वह रिलीज ऑर्डर की मांग करेंगे।
तलवार दंपत्ति की रिहाई को लेकर डासना जेल के जेलर डी मौर्य ने कहा कि जब तक रिहाई के ऑर्डर नहीं आ जाते तब तक जेल से कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।