नई दिल्ली। हमेशा से जनवारों में से कुत्ता मनुष्य का सबसे प्रिय रहा है। कुत्ते अपने साथ और वफादारी के लिए जाने जाते है। इस मतलबी दुनिया में जब संकट के समय अपने भी साथ देने से इनकार कर देते है, तो ऐसे में कुत्ता ही एक ऐसा साथी साबित होता है जो अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता है।
ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार को सामने आया है।मंगोलपुरी के निवासी राकेश पर जब कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला किया, तो कर्मचारी के साथ मौजूद उसके डॉगी (टाइसन) ने जमकर बदमाशों का लोहा लिया। वफादार साथी को हावी होता देख बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान होने के बाद भी टाईसन बदमाशों का मुकाबला करता रहा।
टाइसन को देख भाग खड़े हुए बदमाश
उन्हें खदेड़ने के बाद ही उसने दम लिया। वहीं चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग टाइसन और उसके मालिक को बचाने के लिए दौड़े। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पीड़ित की हालत नाजुक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित राकेश और उसके डॉगी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉगी टाइसन और पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है।
एमसीडी के कर्मचारी है राकेश
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राकेश (58) परिवार समेत मंगोलपुरी के जे ब्लॉक में रहते है। वह एमसीडी में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। देर रात राकेश घर के बाहर टाइसन को खाना खिला रहे थे। अचानक पांच बदमाशों ने राकेश के उपर चाकूओं से हमला कर दिया। मालिक के उपर हमला होता देख टाईसन बदमाशों पर टूट पड़ा और कई बदमाशों को घायल कर दिया। इधर बदमाशों ने उसी चाकू से टाइसन के उपर भी कई वार किए। घायल होने के बाद भी टाईसन बदमाशों से लड़ता रहा। जब तक उसने बदमाशों को खदेड़ नहीं दिया।
राकेश के हाथ से ही खाना खाता है टाइसन
नीना ने बताया कि टाईसन बहुत छोटा, जब उसके भाई उसे घर ले आए थे। अब वह एक वर्ष का हो गया है। वह राकेश के हाथ से ही खाना खाता है। राकेश काम पर से आने के बाद उसे रोज खाना खिलाते और उसे टहलाने ले जाते। वहीं राकेश की बहन नीना का कहना है कि देर रात अगर टाइसन नहीं होता तो शायद आरोपी उनके भाई को जान से मार देते। आखिरकार टाईसन की वजह से पीड़ित राकेश की जान बच गई।
एक ही परिवार ने दिया वारदात को अंजाम
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। परिजनोें की शिकायत पर पुलिस ने धारा 307, 34 की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि हमलावर एक ही परिवार के रहने वाले है। राकेश के उपर हमला करने से पहले वह किसी और से झगड़ा करके आ रहे थे। वहीं सूत्रों की माने तो राकेश ने आस-पास खड़े होने वाले आसामाजिक तत्वों के बारे में शिकायत की थी, जिसकी वजह से उनके ऊपर हमला हुआ।