ताज परिसर में योगी का स्वच्छता अभियान, लगाई झाड़ू

201710261033562403_cm-yogi-in-agra_TOPVPFआगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। नगला पेमा गांव में यमुना पर बनने वाले 350 सौ करोड़ की लागत से रबड़ चेक डैम का निरीक्षण के बाद उन्होंने ताज परिसर में सफाई अभियान में भी हिस्सा लेकर झाड़ू लगाई।

दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे विवादों और बयानबाजी के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा पहुंच ताज महल का दीदार किया। वहीं सीएम योगी पर्यटन के स्तर को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की भी सौगात शहर को देंगे।

सफाई अभियान कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम स्थल से शाहजहां पार्क के लिए निकलेंगे, जहां शाहजहां पार्क-रिवाईटेलाइज़ेशन ऑफ शाहजहां पार्क एवं टूरिस्ट वॉक वे का शिलान्यास करेंगे।

शाहजहां पार्क का निरीक्षण करते हुऐ ताजमहल पश्चिमी द्वार पर पहुंचेंगे जहां ताजमहल और एएसआई द्वारा प्रेजेंटेशन का 30 मिनट तक अवलोकन करेंगे। 11.05 पर वहां से निकलकर ताजमहल पूर्वी द्वार से होटल ताजखेमा पहुंचेंगे। जहां ताजमहल पर बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता नई स्विस कॉटेज के कार्य का शुभारम्भ करेंगे।

11.25 पर वहां से ताज ओरिएंटेशन सेंटर होते हुये मुगल म्यूजियम प्रोजेक्ट पर पहुंचकर उसका निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद 11.40 पर कलाकृति जाएंगे यहां कलाकृति ओडोटोरियम में 15 मिनट तक रुकेंगे और 12 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 20 मिनट रुकने के बाद 12.30 पर जनसभा स्थल जीआईसी मैदान पहुंचकर 60 मिनट तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

1 बजकर 40 मिनट पर कोठी मीना बाज़ार मैदान के लिए निकलेंगे और वहां से हैलीकॉप्टर द्वारा 2 बजे आनंद इंजीनियर कॉलेज होते हुए कीठम उद्यान में टूरिज़्म गिल्ड एसोसिएशन के पदाधिकारीगण के साथ 30 मिनट तक बैठक करेंगे। 3 बजकर 10 मिनट पर 15 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। उसके बाद 30 मिनट तक कीठम पक्षी विहार का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के उपरांत 4 बजे आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे जहां से 4 बजकर 5 मिनट पर वायुयान द्वारा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 4 बजकर 20 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि ताज महल को लेकर चल रही बयानबाजी व विवाद के बीच सीएम योगी ने अपने आगरे आने के प्रोगराम की घोषणा की थी। अपने 8 घंटे के व्यस्त कार्यक्रम के दौरान वे ताज नगरी को 185 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। योजनाओं में पर्यटन के लिए 150 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment