जम्मू कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी

indian_soldier_

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. सेना का अभियान अभी जारी है.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई और दो आतंकवादी मारे गए.’ आगे की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय आर्मी लगातार एक्शन में है. हाल ही में सेना की ओर से कहा गया था कि लगभग 115 आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हैं. अधिकतर आतंकी दक्षिण कश्मीर में हैं.

पिछले छह महीने में 80 आतंकी ढेर

सेना के अफसर बीएस राजू ने 3 नवंबर को जानकारी दी थी कि इन 115 आतंकियों में से 99 लोकल आतंकी हैं और 15 विदेशी आतंकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि सेना ने पिछले 6 महीने में लगभग 80 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने कुछ समय पहले ही घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ लॉन्च किया था.

‘ऑपरेशन ऑलआउट’ में सेना का लक्ष्य

आतंकी लगातार सेना के कैंपों या फिर आम जनों पर हमला करते हैं. अब सेना ने भी अपने ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ में कुछ लक्ष्य तय किए हैं. सेना के निशाने पर अब जाकिर मूसा (अल कायदा), रियाज नाइकू (हिजबुल मुजाहिद्दीन), सद्दाम पाडर (हिजबुल मुजाहिद्दीन), जीनत उल इस्लाम (लश्कर) और खालिद (जैश-ए-मोहम्मद) हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment