पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी पर एक विवादित बयान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ काट देंगे। मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो, नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं।’
गौरतलब है कि एक दिन पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘पीएम मोदी की ओर उठने वाले हाथ को काट देना चाहिए। नित्यानंद के इसी बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए यह बयान दिया है।