लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप हर समय कुछ न कुछ नया नहीं करते रहते तो रिश्ते में उदासीनता आने लग जाती है। यही उदासीनता ही रिश्ते में दरार पैदा करने लग जाती है। अगर आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से चलाना चाहते हैं हमारे बताए गए कुछ नुस्खों को जरूर अपनाएं।
आपकी छोटी-छोटी बातें इस रिश्ते में जान डाल सकती हैं। दूरियों का मौसम इस रिश्ते की खूबसूरती में गलतफहमी की फुहार नहीं ला पाएगा अगर आप अपने रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा सजग हो जाएं और इस रिश्ते के लिए कुछ करें।
आई लव यू कॉल करें
इन तीन अल्फाजों के बिना किसी भी कपल का दिन नहीं गुजरता है। इस स्पेशल डे पर आप रात को 12 बजे फोन करके अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से आई लव यू कहकर उसे स्पेशल फील करवा सकते है। सच मानिए ये उन्हें स्पेशल फील करवाने का यह सबसे बेहतर तरीका है।
फूल और टेडी हुआ पुराना
वैलेंटाइन डे पर बुके और टेडी देना बहुत पुराना आइडिया हो चुका है। आप उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो उनकी डेली रुटीन में काम आए जिससे वो पूरे दिन आपको अपने आसपास महसूस कर सकें। जैसे- टीशर्ट , मेकअप और फैशन एसेसरीज इसके साथ आप अपनी फीलिंग्स को इजहार करते हुए एक नोट भी लिख दे। यकीं मानिएं ये गिफ्ट मिलते ही रिटर्न गिफ्ट में आपको एक हैप् पी कॉल जरुर मिलेगा।
ई-डेट प्लान करें
आप और आपकी पार्टनर एक दूसरे से काफी दूर है। इसका ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि आप दोनों एक दूसरे के साथ डिनर पर नहीं जा सकते है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप एक वर्चुअल डेट प्लान कर सकते है। एक दूसरे के फेवरेट डिशेज ऑर्डर करके फेवरेट म्यूजिक और कैंडल लाइट जलाकर आप विडियो चैट के जरिए अपनी पार्टनर को डिनर इन्वाइट करें। सच मानिए इससे रोमांटिकतो कुछ हो भी नहीं सकता है।
फोन पर जाइए मूवी डेट पर
जी हां फोन के जरिए भी आप दोनों मूवी डेट पर जा सकते हैं। कैसे ? आइए जानते, जब आप दोनों साथ थे तो कभी साथ मूवी देखने गए होंगे। वरना आप दोनों अपनी पसंद की एक मूवी सलेक्ट करें। और साथ में देखें एक समय पर और मूवी के सॉन्ग और डॉयलॉग को एंजॉय करें। इस मोमेंट को एक साथ एंजॉय करके आप फ्यूचर के लिए बहुत सारे यादगार पल जोड़ने वाले हैं।
विडियो नोट भेजें
आप उन्हें कितना प्यार करता है। इस बात को आप एक विडियो नोट के जरिए अपने फीलिंग्स को इजहार कर सकते है। एक छोटी सी क्लिप बनाकर उन्हें मेल कर दे। इन विकल्प के जरिए आपका वैलेंटाइन डे अमेजिंग हो सकता है।