फैशन एक ऐसा वर्ड है जो आपके लुक्स को डिफाइन करता है। चाहे वह आपके कपड़ों से जुड़ा हुआ हो या फिर आपकी ऐक्ससरीज से। इसके जरिये ही कई सारे सेलेब्रिटीज यूथ का फैशन आइकॉन बने घूमते हैं। क्या आपने सोचा है कि ये सेलिब्रिटी ऐसा क्या करते हैं जिसके कारण लोगों की नजर में छाए रहते हैं।
लेकिन इस फैशन को लेकर कुछ बातें ध्यान रखने वाली भी हैं। ये बातें हैं जगहों से जुड़ी हुईं जी हां अगर आपका फैशन जगहों के हिसाब से हो तो और भी अच्छा लगता है। लेकिन यही फैशन तब और भी ब्लंडर हो जाता है अगर आप जैसा देश वैसा भेष का कांसेप्ट भूल जायें।
जी हां अक्सर करके आपने देखा होगा कि कुछ लोग प्लेन में सफर करते समय कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं कि क्या पहन रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बातें आपके लिये दिक्कतें खड़ी कर सकती हैं। सहीं सुना आपने एयरपोर्ट पर आपका गलत परिधान आपको परेशानी में जाल सकता है।
ये कैसे परिधान हैं और इससे क्या मुसीबतें हो सकती हैं ये हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताने जा रहे हैं।
साड़ी
अगर आप एयरपोर्ट जाते समय साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आपको बता दें कि ये आपके लिये तकलीफ देह हो सकता है। इससे आपको एयरपोर्ट पर होने वाले चेकिंग प्रक्रिया और तो और वहां के वॉशरूम यूज करने में दिक्कतें हो सकती हैं।
मैक्सी गाउन या स्कर्ट्स
अगर आप मैक्सी गाउन या स्कर्ट्स को पहनने की सोच रही हैं तो बता दें ये भी सहीं परिधान नहीं है। इससे आप पर सुरक्षाकर्मियों का संशय बढ़ जायेगा कि आप कुछ छिपाकर ले जा रही हैं। इतना ही नहीं ऐसे ड्रेस को पहनने के बाद लगेज ले जाना काफी मुश्किल हो जाता है।
मेटल स्टडिड जैकेट
मेटल स्टडिड जैकेट पहनने पर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की नजर में आप आ जाएंगे। साथ ही मेटल डिटेक्टर भी आपको उस वक्त चैन से जीने नहीं देगा।