शादी के पहले की रस्मों के लिये ऐसे हों तैयार

sadi

शादी का दिन नजदीक आते ही मानों लड़कियों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। उन्हें इस बात की चिंता सताने लगती है कि सारी तैयारियां कैसे होंगी। कैसे गहने और कैसे कपड़े उन्हें पहनना चाहिये। जिससे वे सबसे सुंदर लगें, इससे बड़ी बात की उन्हें शादी के पहले के फंक्शन की चिंता सताने लगती है।

आपकी भी शादी के दिन अगर नजदीक आ रहे हैं और आपको भी अभी तक पता नहीं लग पाया है कि कैसे कपड़े आपको पहनने की जरूरत है, जोकि आपके सारे फंक्शन को खुशनुमा बना देगा। तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपको कैसे कपड़े पहनने चाहिए।

इन कपड़ो को पहनने के बाद आप अपने हल्दी,मेंहदी,संगीत के फंक्शन्स में कहर ही ढाएंगी। अगर पहले के फंक्शन में ही आप खुश होंगी तो शादी के दिन अपने आप खुश महसूस करेंगी।

1. हल्दी की रस्म के लिये ऐसे हों तैयार
हल्दी की रस्म से ही लड़की की शादी तक का सफर शुरू हो जाता है। इस समय आपको हल्के मिरर वर्क वाली साड़ी पहननी चाहिये जोकि आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। अगर साड़ी आप पीले रंग की इस्तेमाल करेंगी तो आपका रूप उभर कर आएगा।

2. मेहंदी के लिये ऐसे सजें
आजकल इंडोवेस्टर्न अनारकली ड्रेस काफी प्रचलन में है तो अपनी मेंहदी के दिन आप इस ड्रेस को पहन सकती हैं।जोकि आपको क्लासी दिखाने के साथ-साथ सुंदर भी दिखाएगा।

3. संगीत में रंग जमाने के लिये इस आउटफिट को करें ट्राई
संगीत के दिन लोगों को खुलकर एंजॉय करने का हक होता है। अगर आपकी शादी है तब तो खुलकर नाचना चाहिये ऐसे में इस दिन आप फैशन के साथ कंफर्ट को भी ध्यान दें।

4. रिसेप्शन
शादी के लिये तो आप अपना ड्रेस चुन ही चुकी होंगी तो हम आपको उसके बाद की रस्म के बारे में बता देते हैं। रिसेप्शन वाले दिन अगर आप वर्क वाले लहंगे पहनेंगी या फिर पार्टी-वियर फुल लेंथ ड्रेस तो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment