शिलांग/एजल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम और मेघालय की यात्रा करेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को नई रफ्तार मिलेगी।
यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने कल ट्वीट कर कहा कि ‘मोहक और उमंग से भरा पूर्वोत्तर बुला रहा है। कल मिजोरम और मेघालय की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को रफ्तार प्रदान करेंगी।’’ मोदी ने कहा कि एजल में कल तुइरियाल जलविद्युत परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति होगी।
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि इस परियोजना का पूरा होना मिजोरम की जनता के लिए वरदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिलांग में वह शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सड़क संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
वे मेघालय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूर्वोत्तर में अपार संभावनाएं देखते हैं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का नॉर्थईस्ट वेंचर कैपिटल फंड बनाया है। मोदी ने कहा कि मैं इस निधि से उद्यमियों को चेक वितरित करुंगा। पूर्वोत्तर के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना क्षेत्र के सशक्तीकरण के लिए लाभदायक है।
In Shillong I will inaugurate the Shillong-Nongstoin-Rongjeng-Tura Road. This project will improve connectivity and further economic growth. I will also address a public meeting.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2017