इंटरनेट की दुनिया में वैसे तो आज के समय में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। हाल ही में हुई कुछ घटनाओं से भी पता लगता है, की किस तरह है लोग आपका पासवर्ड या कोई डेटा आराम से चुरा सकते हैं। यही नहीं उसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं। अब आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और इस दौरान कब आपका फोन हैक हो जाता है कुछ पता नहीं चलता। हैकिंग के माध्यम से ये हैकर्स आपके फोन के न सिर्फ निजी जानकारियां चुराते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कैसे पता करें कि आपके स्मार्टफोन का पासवर्ड चोरी हो गया है। चलिए बताते हैं कुछ टिप्स जिनके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड चोरी हुआ है या नहीं।
Troy Hunt’s का इस्तेमाल करें-
Troy Hunt’s ने एक बहुत अच्छी वेबसाइट बनायीं है जिसका नाम “Have I Been Pwned”। यह वेबसाइट काफी अच्छी है, इसमें आप यह पता लगा सकते हैं कि क्या आपका अकाउंट हैक हुआ है या उसका कोई देता लीक हुआ है या नहीं। अगर आपके अकाउंट का कोई डेटा लीक हुआ है तो इस वेबसाइट पर वह सब दिखाने लग जाएगा। यही नहीं अगर आपका कोई डेटा जैसे यूजरनाम या पासवर्ड डार्क वेब से भी चुराया गया है तो भी यह वेबसाइट बता देगी। यह सारी चीज़ें आप आसानी से पता लगा सकते हैं। चलिए अब बताते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है। सबसे पहले Have I Been Pwnd? की वेबसाइट खोलें। अब यह पर एक बड़ा सर्च बार दिखेगा। इसमें अपना ईमेल टाइप करें और Pwned पर क्लिक करें। अब आपको सारी डिटेल्स दिख जायेगी। अगर आपका अकाउंट का डेटा लीक हुआ है तो वह वेबसाइट पर दिख जाएगा। और अगर नहीं तो एक मैसेज दिखायेगा Good News- no pwnage found! इससे यह पता चलता है कि आपके अकाउंट का डेटा लीक नहीं हुआ है।
अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है तो क्या करें-
अगर आपका पासवर्ड हैक हुआ है तो आपको यह मेसेज दिखेगा Oh no- pwned! यह साइट आपको यह बताएगी कि कितनी बार आपका अकाउंट हैक हुआ है और कहाँ आपका पासवर्ड इस्तेमाल हुआ है। तो यह सब जाने के बाद आप तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें। यही नहीं आप कई बार अपने यूजरनेम और ईमेल को डाल कर चेक कर सकते हैं, कि आपका अकाउंट सेफ है या नहीं।
नोटिफिकेशन ऑन कर दें-
इस वेबसाइट में एक ऑप्शन है ‘Notify me when I get pwned’, इसमें आप अपना ईमेल को रेजिस्टर कर सकते हैं। इससे अगले बार जब आपका अकाउंट हैक होगा तो आपको तुरंत मैसेज आ जायेगा। और आप तुरंत अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
पता करें की आपका पासवर्ड चुराया गया है या नहीं-
इसके साथ ही आप अपने पासवर्ड के चोरी होने का भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ‘Passwords’ पर क्लिक करना है। अब इसमें अपना पासवर्ड डालें और Pwned पर क्लिक करें। इससे आपके पासवर्ड के चोरी होने का पता लग जाएगा।
आखिर में-
आखिर में हम आपको यह सलाह देता हैं कि किसी भी अनचाही वेबसाइट पर अपना पासवर्ड शेयर न करें। इससे आपका पासवर्ड चोरी हो सकता है। सिर्फ वही अपना पासवर्ड या ईमेल दें जिसपर आपको पूरी तरह से विश्वास हो।