उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रविंद्र जैन के ठिकानों पर लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापे की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में ढाई करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता के जरिए दी गई जानकारी पर बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक साथ इंदौर और उज्जैन में नगर निगम के अधिकारी रविंद्र जैन के कई ठिकानों पर छापा मारा है. लोकायुक्त की टीम को प्रारंभिक जांच के दौरान ढाई करोड़ से अधिक संपत्ति का लेखा जोखा मिला है.
एडिशनल कमिश्नर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हए काली कमाई विकसित की. इसके अलावा जमीन में भी भारी निवेश का खुलासा हुआ है. इंदौर में गीता भवन इलाके में दिलपसंद टॉवर स्थित फ्लैट पर यह कार्रवाई जारी है. प्रारंभिक जांच में जैन के पास ढाई करोड़ से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति मिली है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 12 कमरों का एक तीन मंजिला होस्टल, एक फ्लैट और एक प्लॉट मिला है. इसके अलावा एक ऑफिस भी है. तीन मंजिला ये हॉस्टल पत्नी साधना जैन के नाम पर है.
रविंद्र जैन उज्जैन नगर निगम में 7 सालों से एडिशन कमिश्नर के पद पर पदस्थ है. लोकायुक्त के अधिकारियों ने सम्पत्ति से जुड़े सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए है और इनकी जांच की जा रही है. कुछ बैंक खाते और लॉकरों की भी जानकारी मिली है, लोकायुक्त संगठन के उज्जैन पुलिस अधीक्षक भी कार्रवाई के दौरान इंदौर रविन्द्र जैन के ठिकानों पर पहुंचे है.