अब पेटीएम ऐप के जरिए भी देख सकेंगे IPL मैचों का LIVE स्कोर

Chennai Super Kings cricketer Ambati Rayudu plays a shot during the 2018 Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Chennai Super Kings at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad on April 22, 2018. / AFP PHOTO / NOAH SEELAM / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

नई दिल्ली : वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने अपने पेटीएम मोबाइल ऐप पर अब लाइव क्रिकेट स्कोर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के पास मल्टी-सोर्स और मल्टी-डेस्टिनेशन पेमेंट सॉल्युशन प्रदाता पेटीएम का मालिकाना हक है।

आईपीएल 2018 के बाद सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों के लाइव अपडेट ऐप पर उपलब्ध रहेंगे। कंपनी ने कहा कि लाइव अपडेट के साथ लाखों पेटीएम यूजर दुनियाभर में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंटों पर नजर रख सकेंगे। पेटीएम का लक्ष्य अपनी प्रत्येक सेवा के जरिये अपने ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देना है और यह नई पेशकश इसी कड़ी में अगला कदम है।

पेटीएम ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी साझेदारी की है और उनका एक्सक्लूसिव ऑफिशियल ऑनलाइन टिकट पार्टनर बन गया है। टिकट खरीदते समय यूजर्स पेटीएम के आकर्षक ऑफरों का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। उन्हें मैच टिकट क्रिकेट मर्केंडाइज और फ्लाइट/ट्रेन/बस टिकट खरीदने पर कैश बैक भी मिलेगा जो उन सभी स्थानों के लिए उपलब्ध होगा, जहाँ आईपीएल मैच खेले जाने हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment