समर वेडिंग के लिए ऐसे हों रेडी

Indian_Summer_Weddings_Bright_Lights_Celeb

अगर इन गर्मियों में आपकी भी किसी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही है तो जाहिर सी बात है आप उसकी ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) हुईं। ऐसे में आपका भी बेहद खूबसूरत और शानदार दिखना जरूरी है। लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि चूंकि शादी आपकी दोस्त की है लिहाजा आप सिर्फ इतना ही सजें कि दुल्हन की लाइमलाइट कम न हो। हम आपको बता रहे हैं सिलेब्रिटी इंस्पायर्ड टिप्स जिन्हें अपनाकर दोस्त की समर वेडिंग के लिए आप भी दिखेंगी बेहद खूबसूरत….

स्लीवलेस का है जमाना
गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ खूबसूरत दिखने की। ऐसे में आप चाहें तो आलिया भट्ट के जैसा हॉल्टर-नेक वाला स्लीवलेस सूट पहन सकती हैं। सूट का टॉप हाफ 90 के दशक के बिब टॉप की याद दिला रहा है और इन गर्मियों में आपको इस लुक को जरूर ट्राई करना चाहिए। बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें, लूज वेवी हेयर आउटफिट संग जादू क्रिएट करेंगे।

फ्लेयर्स को प्रेफरेंस दें
गर्मी का मौमस है लिहाजा हर कोई हल्के-फुल्के कपड़े पहनना चाहता है, लिहाजा आप सोनम कपूर के इस एयरपोर्ट लुक को भी फ्रेंड की वेडिंग के किसी फंक्शन में कॉपी कर सकती हैं। ध्यान से देखेंगी तो पता चलेगा कि सोनम कपूर की यह ड्रेस 3 बांधनी सेपरेट्स का फ्यूजन है। इसमें बांधनी की स्लीवलेस ब्लाउज है, 2 लेयर की स्कर्ट है और रूमी केप।

साड़ी का है ट्रेंड
साड़ी के बिना शादी का फंक्शन पूरा कैसे होगा? वैसे तो साड़ी पहनना और उसे कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो सबसे जरूरी है कि आप इसे सिंपल रखें। आप अपनी साड़ी को सारा अली खान की तरह सिंपल तरीके से ही पहनें और पल्लू को खुला रखने की बजाए पिन-अप कर लें ताकि दोस्त की शादी में आप साड़ी पहनकर भी डांस कर सकें।

गजरा लगाना न भूलें
चमेली के फूलों के गजरे के बिना भी शादी का लुक अधूरा है। हाल ही में सोनम कपूर भी एक शादी के फंक्शन में बालों में जूड़ा बनाकर चमेली के फूलों का गजरा लगाए नजर आईं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment