ऑफिस के कंप्यूटर पर आप भी करते हैं ये काम तो पढ़ लें ये खबर

online-feature

हम सभी का शेड्यूल रोज़ाना इतना बिज़ी रहता है कि अपने छोटे काम भी नहीं कर पाते. जैसे बिजली का बिल भरना, ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर करना. इसलिए ज्यादातर लोग सोचते हैं कि वे ऐसे काम दफ्तर में कर लें. वैसे भी वहां दिनभर कम्पयूटर के आगे ही सिर फोड़ना होता है. लेकिन दफ्तर में भी अपने कुछ काम न ही करें तो बेहतर हैं. वेबसाइट Babies On The Brain के सीईओ Jena Booher ने ऑफिस के कंप्यूटर पर इन कुछ कामों को करने से मना किया है. पढ़ें, कौन से हैं वे काम.

ऑफिस के लैपटॉप में पर्सनल फाइल सेव ना करें. हो सकता है उसमें आपके भविष्य के काम को लेकर आइडिया हो, जो उस सिस्टम पर सेव करना ठीक नहीं है. ऑफिस में लीक हो गए तो आपके लिए नुकसान हो जाएगा. सतर्कता बरतें.

जितना हो सकें ऑनलाइन सर्चिंग या ऑनलाइन शॉपिंग से बचें, बेवजह की चीजे सर्च ना करें. कंपनियों में कुछ लोगों को सिर्फ कर्मचारी सिर्फ इंप्लॉई पर नजर रखने के लिए होते हैं. आप क्या सर्च कर रहे हैं, कौन-सी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं इसके बारे में आपकी कंपनी को पता रहता है. बेवजह सर्च या पर्सनल काम ऑफिस में करना ठीक नहीं है.

गूगल हैंगआउट या व्हाट्सऐप पर चैट करते हुए सावधान रहें. पर्सनल मैसेज ऑफिस चैट ग्रुप में गए तो दिक्कत हो सकती है. जल्दबादी में ऐसा होना मामूली बात है. लेकिन उसके बाद काफी दिक्कत हो जाती है.

ऑफिस के कंप्यूटर परदूसरी नौकरी न सर्च करें. इस बारे में एचआर या मैनेजमेंट को पता चला तो दिक्कत हो सकती है. दूसरी कंपनी में नौकरी ढूंढने की खबर पहल से न फैले तो अच्छा रहता है. जब तक दूसरी कंपनी का ऑफर लेटर हाथ में न आ जाए, उससे जुड़ा ई-मेल का कोई भी जिक्र दफ्तर में या दफ्तर के साथी से न करें.

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए मलयालम डेयीली न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment