12 जून को ही मिलेंगे ट्रंप और किम जोंग-उन

8-26

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया का कहना है कि किम जोंग-उन सिंगापुर में अमरीकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात को लेकर संकल्पबद्ध हैं.राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को इस प्रस्तावित मुलाक़ात को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने रद्द करने की वजह ‘शत्रुतापूर्ण माहौल’ बताया था.

इसके बाद उत्तर कोरिया की तरफ़ से सद्भावनापूर्ण संदेश के बाद दोनों नेताओं की मुलाक़ात की उम्मीद फिर से पटरी पर आई है. ट्रंप ने कहा कि 12 जून को प्रस्तावित मुलाक़ात में कोई तब्दीली नहीं आई है.

उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ का कहना है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेता मुलाक़ातों का सिलसिला जारी रखेंगे.इसी क्रम में दोनों देशों के नेता शनिवार को अचानक मिले. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच दो घंटे की मुलाक़ात हुई.

दोनों नेताओं के बीच असैन्य इलाक़े में यह दूसरी मुलाक़ात थी.

ट्रंप और किम की मुलाकात
कहा जा रहा है कि यह मुलाक़ात किम जोंग-उन और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाक़ात को फिर से पटरी पर लाना था.

केसीएनए ने इस मुलाक़ात के बाद लिखा है कि दोनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर मुलाक़ातों का दौर थमना नहीं चाहिए.

केसीएन न्यूज़ का कहना है कि किम जोंग-उन ने सिंगापुर में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात आयोजित कराने की कोशिश के लिए शुक्रिया कहा है.

केसीएनए के अनुसार किम ने कहा है कि वो इस मुलाक़ात को लेकर संकल्पबद्ध हैं.

एक बयान में कहा गया है कि किम और मून शुक्रवार को अगली उच्चस्तरीय मुलाक़ात के लिए सहमत हुए हैं.

हालांकि इस बारे में कोई और कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इस बीच व्हॉइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि किम और ट्रंप की संभावित मुलाक़ात की तैयारी को लेकर सिंगापुर एक टीम भेजी गई है.

ट्रंप ने गुरुवार को प्रस्तावित वार्ता रद्द करने की घोषणा कर दी थी. उनका आरोप था कि उत्तर कोरिया खुलेआम माहौल को तनावपूर्ण बना रहा है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment