मॉनसून के लिए बेस्ट शूज, जो आपको बनाए रखेंगे स्टाइलिश

11-1

मॉनसून आने पर छाते और रेनकोट आपको गीला होने से बचा सकते हैं, लेकिन आपके जूते जमीन पर भरे बारिश के पानी के कारण गीले होने से नहीं बच सकते। पानी और कीचड़ आपके जूतों को काफी नुकसान पहुंचाता है। गीले जूतों में से बदबू आने की समस्या भी हो जाती है। मॉनसून में ऐसी परेशानी न उठानी पड़े और आपको स्टाइल से भी कॉम्प्रोमाइज न करना पड़े इसके लिए आप बारिश के दौरान इन शूज का इस्तेमाल कर सकते हैं…

फ्लिप फ्लॉप्स
फ्लिप फ्लॉप्स न केवल बारिश के लिए बेस्ट हैं, बल्कि इनका कम्फर्ट लेवल भी शानदार है। आप इसे शॉर्ट्स, ड्रेस, जींस, किसी के भी साथ पहन सकते हैं। पानी से फ्लिप फ्लॉप्स को कोई नुकसान नहीं होता और यह सूख भी जल्दी जाते हैं।

क्रॉक्स
क्रॉक्स का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। यह हल्के मटेरियल के होते हैं, इसमें हवा भी आसानी से जाती है जिससे पैर सूखे बने रहते हैं और यह सूखते भी जल्दी जाते हैं। दिखने में भी यह काफी अच्छे होते हैं. ऐसे में मॉनसून में क्रॉक्स पहन आप भी कूल लग सकते हैं।

फ्लोटर्स
शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने कभी फ्लोटर्स न पहने हो। फ्लोटर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गीले होने पर भी इसके डिजाइन के कारण आप कभी फिसलेंगे नहीं और न ही बार-बार यह आपके पैर से बाहर निकलेंगे। इसकी यह खासियत इसे बारिश के सीजन के लिए गुड चॉइस बनाती है।
गम बूट्स
कभी प्लेन से दिखने वाले गम बूट्स अब कई कलर और डिजाइन में आते हैं। मॉनसून के लिए शूज सिलेक्ट कर रहे हों तो घुटने तक पैरों को कवर करने वाले इन बूट्स से बेहतर ऑप्शन शायद ही आपको मिले।

पीवीसी शूज
पॉली विनाइल क्लोराइड या पीवीसी और लाइक्रा से बने शूज न सिर्फ फैशन का हिस्सा बन गए हैं, बल्कि यह मॉनसून के लिए भी बेहतरीन हैं। यह मजबूत होने के साथ ही स्टाइलिश होते हैं जिससे आप इन्हें किसी भी कपड़ों के साथ मैच कर सकते हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment