बुराड़ी 11 मौत: हत्या या आत्महत्या, आज खुलेगा राज?

201807120853262899_burari-11-deaths-case-Police-Postmortem-report-Update_SECVPF

नई दिल्ली। बुराड़ी फांसी केस में 10 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार आधी रात तक पुलिस के पास आ गई थी लेकिन आखिरी शव नारायणी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के बीच ही मतभेद दिखा, जिसका असर ये हुआ कि आज यानि गुरुवार को उस आखिरी शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी।

1 जुलाई के दिन ही पुलिस ने ये संकेत दे दिए थे कि 10 शवों ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं बुजुर्ग महिला का शव बेड पर मिला था जिस पर पुलिस ने शक जताया था कि इनकी हत्या हो सकती है और अब मिली 10 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सभी 10 शव की फांसी लगने से ही मौत हुई है और आखिरी शव की अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

हत्या या आत्महत्या? खुलेगा राज

11वें शव नारायणी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले पर से पर्दा उठेगा कि क्या सभी 11 ने आत्महत्या की है या बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर में भी इस बात को लेकर मतभेद चल रहा है इसलिए मंगलवार को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर भी खुद बुराड़ी के उसी घर में गए जहां 11 मौत हुई है।
पेचिदा होता जा रहा है केस

सोमवार से ही सभी 11 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की जा रही है लेकिन सभी 10 शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो मंगलवार रात तक आ गई लेकिन 11 वें शव नारायणी देवी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी कहीं और ही इशारा कर रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मेडिकल बोर्ड को भी बुज़ुर्ग महिला के गले पर दूसरे के हाथ के निशान मिले हैं। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड ये ढूंढ रहा है कि वो हाथ के निशान किसके थे।
आज पुलिस पेश करेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

जैसे ही मेडिकल बोर्ड पुलिस को 11वें शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देगा उसके बाद दिल्ली पुलिस इन सभी 11 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दे सकती है। साथ ही साथ इस केस की गुत्थी भी सुलझाएगी।
विसरा रिपोर्ट का भी रहेगी इंतजार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विसरा रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार रहेगा जिसमें पता चल सकेगा कि किसी ने कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं खाया पिया था। हालांकि पुलिस को शक था कि बच्चों को जरुर कुछ खिलाया पिलाया गया था हालांकि सूत्रों के मुताबिक किसी शव में इस तरह के पदार्थ नजर नहीं आए हैं। लेकिन फिर भी पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment