संसारपुर टैरेस : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग शाहनहर परियोजना मंडल नं. 1 के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में दिन-रात पानी की बर्बादी की जा रही है। टंकियों का पानी ओवरफ्लो होकर दिन रात बहता रहता है पर शायद यहां पानी की कीमत को महत्व नहीं दिया जाता है। इस कार्यालय के बिल्कुल आगे लगे नल में से भी पानी लगातार बहता रहता है व नल की टोंटी खराब होने के कारण यहां रोजाना हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है।
कार्यालय में बिजली की भी कोई कीमत नहीं
विभाग के पास शायद पानी की बर्बादी रोकने के लिए इतने रुपए भी नहीं हैं कि यहां की टोंटी को बदला जा सके, वहीं पानी के अलावा यहां पर बिजली की भी कोई कीमत नहीं है वो जो लाइटें रात को चलनी चाहिए उन्हें दोपहर को ही चला दिया जाता है। इस बारे शाहनहर के कनिष्ठ अभियंता परमजीत सिंह ने कहा कि पानी की पाइप का कार्य चला होने के कारण वहां पर रह रहे कर्मचारियों को पानी की सीधी सप्लाई की जा रही है, जिसकी वजह से 2-3 दिन से ओवरफ्लो की समस्या आई है जल्द ही समस्या हल हो जाएगी व कार्यालय के आगे का नल ठीक करवा दिया है।