जम्मू : जम्मू के रियासी जिले में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पचास के करीब लोग घायल हो गये हैं। यह घटना रियासी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सियाड़ बाबा की है। वॉटर फॉल पर जमीन खिसकने से बड़ा हादसा हुआ। सेना और पुलिस बचाव कार्य में जुट गये हैं। घायलों का आंकड़ा पचास के करीब बताया जा रहा है जोकि ज्यादा भी हो सकता है।
आपको बता दें कि सियाड़ बाबा में रविवार को काफी भीड़ होती है। गर्मियों में वॉटर फॉल को देखने और इसके नीचे नहाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी आते हैं। जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी और शिवखोड़ी जाने वाले श्रद्धालु भी इस पिकनिक स्पॉट को देखने आते हैं। फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।