मोनोक्रोम लुक को स्टाइल करने के टिप्स

look-1

अगर आपको रंगों से ज्यादा वाइट और ब्लैक कलर से प्यार है तो निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि इन दिनों बॉलिवुड स्टार्स के बीच भी ब्लैक ऐंड वाइट यानी मोनोक्रोम लुक छाया हुआ है। हर बॉलिवुड दीवा इस मोनोक्रोम लुक को अलग तरह सै कैरी कर रही हैं। ऐसे में आप भी इन दीवाज से टिप्स लेकर मोनोक्रोम लुक को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं…

मोनोक्रोम सूट लुक
आप चाहें तो अनुष्का शर्मा की तरह ऑफ-शोल्डर ब्लाउज को फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहनें और इसे फ्लैट्स या किटेन हील्स के साथ टीम-अप करें। यह आपके लिए परफेक्ट ऑफिसवेअर बन जाएगा। अगर आप ऑफ-शोल्डर ब्लाउज नहीं पहनना चाहतीं तो कृति खरबंदा की तरह लॉन्ग जैकेट या ब्लेजर भी पहन सकती हैं।

मोनोक्रोम स्कर्ट लुक
सिर्फ वेस्टर्न या ऑफिसवेअर में ही नहीं बल्कि आप चाहें तो ट्रडिशनल इंडियन वेअर में भी ब्लैक ऐंड वाइट को शामिल कर सकती हैं। अब श्रद्धा कपूर को ही देखिए… फैशन डिजाइनर पुनीत बालाना के क्रिएशन में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। कॉन्ट्रास्टिंग प्रिंट वाली स्कर्ट और क्रॉप टॉप लुक किसी भी इंडियन वेडिंग के लिए परफेक्ट है।

शॉर्ट ऐंड सिंपल
अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से इन दिनों जाह्नवी कपूर भी बॉलिवुड की फैशन दीवा बनी हुई हैं। जाह्नवी का ये लेटेस्ट ब्लैक ऐंड वाइट मोनोक्रोम लुक इस बात का सबूत है। जाह्नवी की इस ड्रेस को डिजाइनर कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। इसमें जाह्नवी ने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ वाइट टॉप पहन रखा है। आप चाहें तो वाइट टी-शर्ट पहन सकती हैं और ऊपर से ब्लैक ब्लजेर या जैकेट। इस तरह की आउटफिट के साथ पंप हील्स या फिर थाई-हाई ब्लैक बूट्स और आप बन जाएंगी पार्टी रेडी।

वन-पीस ड्रेस लुक
अपनी इस ब्लैक ऐंड वाइट वन पीस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का बेल्ट लगाकर कंगना रनौत ने इस ड्रेस के लुक को कई गुना बढ़ा दिया है। यह एक ऐसी ड्रेस है जिसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह से पहन सकती हैं।

जींस ऐंड टी-शर्ट
अगर कुछ समझ न आ रहा हो तो ब्लैक जींस के साथ वाइट टी-शर्ट या फिर वाइट जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट लुक को अपना सकती हैं। जैकलीन फर्नांडीस की यह तस्वीर आपके लिए बेस्ट उदाहरण है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment