करीना की पहली मेहमान बनेंगी सनी लियोनी

137371471EM093_Adult_Video_

इंडस्ट्री में इन दिनों एक खबर जोरों पर है कि करीना कपूर खान जल्द ही खुद का रेडियो शो लेकर आने वाली हैं। अब सामने आया है कि बॉलिवुड डीवा ने शो की रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में सबके मन में यह सवाल है कि आखिर करीना का पहला मेहमान कौन होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के शो पर पहली गेस्ट सनी लियोनी बनकर आई हैं। दोनों हिरोइन्स ने मुंबई के स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते हुए फिल्म्स, शादी और बच्चों के बारे में बात की।

बता दें कि, करीना और सनी दोनों ही बीटाउन की हॉट मॉम्स हैं। करीना का बेटा तैमूर पपराजी के बीच बहुत पॉप्युलर है। जब भी वह घर से बाहर कहीं जाता है तो पपराजी उसकी तस्वीरें कैमरे में कैद करना नहीं भूलते।

वहीं सनी लियोनी सरोगेसी और अडॉप्शन के जरिए मां बनी हैं। वह अपने बच्चों को लेकर काफी प्रटेक्टिव हैं और उन्हें मीडिया से दूर रखना ही पसंद करती हैं।

खबरों की मानें तो करीना का यह रेडियो शो इस साल दिसंबर से ऑन एयर हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इस शो में करीना लोगों की परेशानियां सुनेंगी। सोर्स ने बताया, ‘कॉलिंग करण की तरह इस शो में भी श्रोताओं को करीना से बात करने का मौका मिलेगा और यह शो इश्क 104.8 एफएम पर प्रसारित होगा।’

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment