सोमवार की शाम बॉलिवुड ऐक्टर्स अजय देवगन और काजोल के फैंस के बीच उस वक्त हंगामा मच गया, जब अजय ने अपनी स्टार बीवी काजोल का नंबर टि्वटर पर शेयर कर दिया। अजय ने ट्वीट किया, ‘काजोल देश में नहीं है… उनसे वॉट्सअप के इस नंबर पर को-ऑर्डिनेट करें..’। उनका इतना ट्वीट करना ही था कि चंद घंटों में हजारों की तादाद पर शेयर कर लिया गया।
अजय के इस ट्वीट पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ समय में अजय-काजोल टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे। हालांकि, चार घंटे बाद अजय ने फिर एक ट्वीट किया और खुलासा किया कि दरअसल यह उनका प्रैंक था। अजय ने ट्वीट किया, ‘फिल्म के सेट पर प्रैंक्स तो आम बात होती है, तो आज यह मजाक मैंने आप पर आजमा लिया।’
…और लोग करने लगे मेसेज
अजय के अगले ट्वीट के बीच लोगों ने काजोल को उस नंबर पर संपर्क करने की भी कोशिश की और उन्हें वॉट्सऐप मेसेज भेजकर स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर करने लगे। कइयों ने तो उन्हें विडियो कॉल तक कर डाले। फैंस यहां तक ही नहीं रुके, वे अजय की उस ट्वीट पर काजोल को किए गए मैसेज के स्क्रीन शॉट्स तक शेयर करने लगे। हैरानी की बात तो तब हुई, जब काजोल ने एकाध फैंस को जवाब भी दे दिया।
सागर पटेल नामक टि्वटर यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में वे काजोल को नसीहत देते नजर आ रहे थें कि ‘अजय सर ने आपका नंबर टि्वटर पर शेयर दिया है तो कृपया कर अपना अकाउंट डिलीट कर लें और फोन बंद कर दें। वरना हम जैसे लोग आपको मेसेज कर तंग कर देंगे।’ किकि नाम के यूजर ने लिखा, ‘फोन बंद कर दो..आपके पति ने नंबर लीक कर दिया है, उसकी क्लास लो।’