करीना की इस खूबी को पसंद करती हैं सारा अली खान, बोलीं- चाहती हूं सीखना

sara_1024_1542042251_618x347

अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सारा अली खान ने मीड‍िया से खास बातचीत की. उन्होंने करीना कपूर से जुड़े सवालों का बेबाकी के साथ जवाब द‍िया.

सारा ने कहा कि वह करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हैं और आगे जाकर इसे सीखना करना चाहती हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने कहा कि करीना का अंदाज अलग है. सारा ने बताया, ‘मेरा मानना है कि करीना बेहद पेशेवर हैं. जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अद्भुत है. इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी.’

सारा ने कहा कि उसके पापा हमेशा चाहते थे कि वह पहले पढ़ाई पूरी करे फिर फिल्मी दुनिया में कदम रखे. उन्होंने कहा, “मेरे पापा कहते थे कि फिल्मों में आने से पहले मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए. मेरे फिल्मों में आने को उनका पूरा समर्थन था लेकिन वह चाहते थे कि पहले मैं पढ़ाई करूं. जब मुझे ‘केदारनाथ’ का हिस्सा बनने का मौका मिला, मुझे इसकी पटकथा इतनी पसंद आई कि मुझे लगा, मुझे यह करना है.’

केदारनाथ सात दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री की दूसरी फिल्म रोहित शेट्टी की सिम्बा भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment