राजस्थान: कांग्रेस के 194 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, 6 सीटें सहयोगी दल के ल‍िए छोड़ीं

congress_1542582683_618x347

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है जिसमें 10 नए नाम हैं और पहले की सूची में घोषित तीन उम्मीदवारों के नाम बदल दिए हैं. इसने पांच सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं.

इसके साथ, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 200 में से 199 सीटों पर दल-वार वितरण की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 152 उम्मीदवारों की और दूसरी सूची में 32 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

तीसरी सूची में उसने 10 नए उम्मीदवारों के नाम जारी किए और पांच सीटें सहयोगी पार्टियों को दी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी बाकी बची एक सीट संभवत: समाजवादी पार्टी को दें. नामांकन पर्चा भरने के एक दिन पहले जारी तीसरी सूची में कांग्रेस ने अलवर के सांसद करण सिंह यादव को किशनगढ़ बास विधानसभा सीट से खड़ा किया है.

रविवार को जारी तीसरी सूची में कांग्रेस पार्टी ने बीकानेर पश्चिम से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी डी कल्ला को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इससे पूर्व जारी सूची में इसी सीट पर यशपाल गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया था. अब पार्टी ने गहलोत को बीकानेर पश्चिम की जगह बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झावर की जगह अपना उम्मीदवार घोषित किया है. झावर का नाम हटा दिया गया है.

कांग्रेस ने मुंडावर और कुशलगढ़ की दो सीटों पर लोकतांत्रिक जनता दल और भरतपुर और मालपुरा सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और बाली की एक सीट पर एनसीपी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में जारी सूची में कैशोरायपाटन सीट पर सी एल प्रेमी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें हटाकर पार्टी ने राकेश बोयत को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment