मोदी ने कन्नड फिल्मों के अभिनेता अंबरीश के निधन पर जताया शोक

2018_11image_01_11_5836693801543131204-ambareesh-i-ll

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नड फिल्मों के अभिनेता तथा पूर्व मंत्री अंबरीश के निधन पर शोक जताया है। छियासठ वर्षीय अंबरीश को दिल का दौरा पडऩे के बाद शनिवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ देर रात उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी अभिनेत्री पत्नी सुमालता और पुत्र अभिषेक है।

मोदी ने उनके निधन पर दु:ख जताते हुए कहा ‘‘श्री अंबरीश को उनके यादगार अभियन तथा राजनीति में उनके वृहद योगदान के लिए याद रखा जाएगा। कर्नाटक के कल्याण के लिए उन्होंने पुरजोर आवाज उठाई। उनके निधन से दु:ख हुआ है। उनके परिवार तथा प्रशंसकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ।’’ श्री अंबरीश ने चार दशक के फिल्म करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह तीन बार लोकसभा सदस्य तथा केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री भी रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment