अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह केवल तभी वेब सीरीज में काम करेंगी, अगर वह प्रोजेक्ट ‘सेक्रेड गेम्स’ की तरह बेहतरीन हुआ।
करीना ने कहा, ‘‘अगर कंटेट ‘सेक्रेड गेम्स’ की तरह अद्भुत है, मैं निश्चित काम करूंगी। इसने भारत को विश्व पटल पर रख दिया है। इस तरह का कंटेट और किरदार सैफ (अली खान) और नवाजुद्दीन (सिद्दीकी) ने काम किया हो, वे मजेदार है।’’
उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’ की प्रशंसा करते हुए इसके कंटेट को पाथ ब्रेकिंग शो करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि सैफ को फिल्म के लिए जिस तरह से प्रशंसा मिली है, उसी तरह श्रृंखला के लिए भी मिली हो। भारत में इस तरह के बोल्ड विषय पर पहले काम नहीं किया गया।’’