छोटे परदे से फिल्मों में कदम रखने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों खूब डिमांड में हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ के बाद वह रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं और इसी बीच उन्हें कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार यश ने अपनी फिल्म ‘KGF’ में एक डांस नंबर का न्योता भेजा। फिल्म का ट्रेलर और कैनवास देखने के बाद मौनी गाना करने के लिए तैयार भी हो गई।
‘केजीएफ’ में सुपरहिट फिल्म त्रिदेव के गाने ‘गली गली में फिरता है…’ को riक्रिएट किया गया है। इस गाने को कोरियॉग्राफ़ किया गणेश आचार्या ने। गणेश बताते हैं, ‘फिल्म त्रिदेव के गाने के दौरान में बैकग्रॉउंड डांसर था और आज इतने सालों के बाद उसी गानें को मैं कोरियॉग्राफ़ का रहा हूं।’
गाने के शूटिंग के दौरान हुई बातचीत में फिल्म के अभिनेता यश ने कहा, ‘केजीएफ (KGF) गोल्ड माइनिंग की कहानी है, जिसमें भरपूर ड्रामा, इमोशन, ऐक्शन और फुलऑन मनोरंजन देखने को मिलेगा। मैंने अपने करियर में आज तक किसी फिल्म को इतना ज्यादा प्रमोट नहीं किया है, लेकिन प्रमोशन के दौरान जब लोगों का प्यार मिल रहा है तो मजा भी आ रहा है।’
मौनी बताती है, ‘मैने इस फिल्म में फिल्म त्रिदेव का सुपरहिsट गाना गली गली में फिरता है पर परफॉर्म किया है। यह गाना मेरा फेवरेट भी रहा है। मैंने फिल्म के दोनों ट्रेलर देखे हैं मुझे बहुत अच्छा लगा।’
यश बताते हैं, ‘वैसे तो यह गाना पूरी तरह मौनी का है, लेकिन हमारे डांस मास्टर गणेश आचार्या ने मेरे लिए भी गाने में जगह बनाई है तो मैं भी आपको इस गानें में नजर आऊंगा।’
शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ रिलीज़ हो अपनी फिल्म के बारे मेंयश कहते हैं, ‘मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं बार-बार उनकी फिल्म का नाम लेकर कुछ कहना नहीं चाहता हूं, वरना लोग यही कहेंगे कि अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मैं शाहरुख और उनकी फिल्म जीरो के नाम का इस्तेमाल कर रहा हूं। त्यौहार पर एक साथ दो या तीन फिल्म रिलीज़ होने में कोई समस्या नहीं है, हर समय 2 से 3 फिल्मों की जगह आराम से होती है। फिल्म के बारे में अगर अच्छी बात हो रही है तो दर्शक फिल्म जरूर देखते हैं और त्यौहार के मौके पर दो से तीन फिल्मों की रिलीज़ पर प्रतियोगिता तो रहती ही है।’
यश कहते हैं, ‘हमारी फिल्म रीजनल नहीं बल्कि इंडियन फिल्म है। कोई फर्क नहीं पड़ता फिल्म रीजनल है या क्या है, अगर आप की कहानी अच्छी है और दर्शकों को पसंद आ रही है तो बाकी किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ फिल्म ‘KGF’ 5 भाषाओं में एक साथ रिलीज़ हो रही है।
Like our page https://www.facebook.com/MalayalamDailyNews/ and get latest news update from USA, India and around the world. Stay updated with latest News in Malayalam, English and Hindi.