घर पर ही हटाएं अनचाहे बाल

home-remediesअगर आप भी अपनी बॉडी के अनवॉन्टेड यानी अनचाहे बालों की वजह से शर्मिंदगी महसूस करती हैं और उन्हें हटाना चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आप अपने किचन में रखी चीजों को ध्यान से देखें क्योंकि यहां ऐसी मैजिकल चीज जरूर होगी जो आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकती है। हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन होम रेमिडीज के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप इन बालों को आसानी से रिमूव कर पाएंगीं।

चीनी और नींबू
2 टेबलस्पून चीनी और नींबू के रस को 8 से 9 टेबलस्पून पानी के साथ मिक्स करें। इस मिश्रण को तबतक गर्म करें जबतक कि बुलबुले न निकलने लगें। इसे ठण्डा होने के लिए छोड़ दें। इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे ठण्डे पानी से धोएं और सर्कुलर मोशन में रगड़ें। चीनी एक नैचरल एक्सफोलिएट एजेंट है। चीनी के दाने केवल बालों को गर्म करते हैं स्किन को नहीं। लेमन जूस स्किन के बालों के लिए एक नैचरल और सस्ता ब्लीच होता है और स्किन टोन को भी लाइट करता है। इसलिए अब दर्दनाक वैक्सिंग को बाय बाय करें।

आलू और मसूर दाल
एक टेबलस्पून हनी,लेमन जूस के साथ पांच टेबलस्पून पटेटो जूस मिलाएं। इसी बीच रात भर भिगोई हुई मसूर दाल को ग्राइंड करके एक स्मूद पेस्ट बना लें। इन सारी सामग्रियों को एकसाथ मिक्स कर लें और इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए अफेक्टेड एरिया पर लगाकर छोड़ दें। जब ये सूख जाए इसे धो दें। पटेटो बालों के लिए ब्लीचिंग का काम करता है।

ओटमील और केला
सबसे पहले दो टेबलस्पून ओटमील और एक पका केला ब्लेंड कर लें और इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाली जगह पर लगाएं। 15 मिनट के लिए मसाज करें और फिर ठण्डे पानी से धो लें। ओटमील एक अच्छा हाईड्रेटिंग स्क्रब है जिसमें कि ऐंटीऑक्सिडेन्ट्स होते हैं जिससे कि स्किन की रेडनेस हटती है। ये पेस्ट बालों को हटाने के साथ-साथ आपकी त्वचा को ग्लो देता है।

शहद और नींबू का रस
वैक्सिंग को रिप्लेस करने का एक और तरीका है। 2 टेबलस्पून चीनी और लेमन जूस के साथ 1 टेबलस्पून शहद मिक्स करें। इस मिश्रण को तीन मिनट के लिए गर्म करें और मिश्रण को थोड़ा पतला करने की जरूरत हो तो पानी मिलाएं। जब ये पेस्ट ठण्डा हो जाए तो आपको जहां के बाल हटाने हैं वहां कॉर्न स्टार्च लगाएं और इस पेस्ट को हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में लगाएं। एक वैक्सिंग स्ट्रिप या कॉटन क्लोथ इसपर लगाएं और बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में खींचे। हनी स्किन को नमी देता है, अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ये मेथड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

एग वाइट और कॉर्नस्टार्च
एक टेबलस्पून कॉर्नस्टार्च और चीनी को एग वाइट के साथ मिक्स करें। जहां से बालों को हटाना चाहते हैं वहां इस मिश्रण को लगाएं और जब ये सूख जाए इसे छुड़ा लें। एग वाइट स्टिकी होता है। ये मिश्रण काफी फायदेमंद होता है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment