पाकिस्तान: नवाज शरीफ को चौथी बार हुई सजा, मरियम ने जताई नाराजगी

330558-nawaj-with-mariyam

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन)की नेता मरियम नवाज ने सोमवार को कहा कि अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में उनके पिता नवाज शरीफ के विरुद्ध एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत का फैसला बदले की अंधी भावना है. इस्लामाबाद की एक जवाबदेही अदालत ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की कैद की सजा सुनायी लेकिन फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामले में उन्हें बरी कर दिया. इस फैसले के बाद शरीफ की बेटी मरियम ने महीनों से साध रखी चुप्पी तोड़ी और ट्वीट कर इसे फैसले को ‘प्रतिशोध’ करार दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चौथी बार उन्हीं व्यक्ति को सजा.  (यह) बदले की भावना से अंधा होने जैसा है लेकिन जीत नवाज शरीफ की है. ईश्वर आपको धन्यवाद.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ढाई साल के प्रतिशोध के बाद, तीन पीढ़ियों तक चप्पा चप्पा छान मारने के बाद एक भी पैसे का भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी या कमीशन नहीं मिला. ’’

मरियम ने कहा कि ‘‘शरीफ के खिलाफ सारे फैसले उनके दिवंगत पिता (मियां शरीफ) के निजी कारोबार के संबंध में है. जब उन्हें कुछ नहीं मिला तब उन्होंने अनुमान के आधार पर फैसला सुना दिया.’’ मरियम ने उर्दू में ट्वीट किये. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने आठ सितंबर, 2017 को शरीफ परिवार के खिलाफ तीन मामले– एवेनफील्ड प्रोपर्टीज मामला, फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामला और अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामला शुरु किया.

उससे पहले उच्चतम न्यायालय ने जुलाई में शरीफ को हाईप्रोफाइल पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहरा दिया था. मरियम ने सोमवार के ‘फैसले को सरकार की कमजोरी’ करार दिया. पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा, ‘‘हम फैसले का विरोध करेंगे और उससे उबरेंगे.’’

डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उम्मीद है कि अपने पिता के खिलाफ सोमवार के अदालती फैसले के बाद मरियम पार्टी की राजनीति में और सक्रिय भूमिका निभायेंगी.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment