रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और बुल्गारिया के रूसे में डैन कोलोव-निकोला पेत्रोव रैंकिग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन पेट्रा ओली को हराने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। साक्षी ने कहा कि विश्व चैंपियन फिनलैंड की ओली को हराने से मेरा हौसला बुलंद हो गया है और मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है जो आने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए बेहतर साबित होगा। पहले एशियन चैंपियनशिप और उसके बाद अमेरिका में होने वाले दूसरे टूर्नामेंट के लिए मुझे वजन कम करना होगा। खाने-पीने पर नियंत्रण से मेरे प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा क्योंकि इसके साथ ही मुझे अपनी तैयारियों पर भी ध्यान देने की जरुरत पड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखते हुए साक्षी ने कहा कि 2019 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने पर वह ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि सितंबर 2019 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में मुझे अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पक्की करनी है और ऐसे विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में खेलने से मेरे प्रदर्शन में सहायता मिलेगी।
Related posts
-
भारत के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांध कर खेले पाकिस्तानी खिलाड़ी
दुबई: एशिया कप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी आज भारत के खिलाफ बाजूयों पर काली... -
पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का भारत के पास शानदार मौका, बस एक कदम का है फासला
नई दिल्ली: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच... -
शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड ए के आगामी भारत दौरे पर बन सकते हैं इंडिया ए कप्तान
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। वनडे...