मंधाना ने कहा, प्रयोगों के लिये उचित समय नहीं

smriti_madana-1

गुवाहाटी : कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि खिलाड़ियों को भारतीय महिला टीम में खुद को साबित करने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और कहा कि यह प्रयोग करने के लिये उचित समय नहीं है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हरलीन देओल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया। भारत ने यह मैच 41 रन से गंवाया। मंधाना ने कहा कि वे कितने मैच खेलते हैं अगर आप इस पर गौर करो तो इनकी संख्या छह से आठ तक है। मुझे नहीं लगता कि यह प्रयोगों के लिये उचित समय है। हमें आगे बढ़ने, उन्हें खुद को साबित करने का मौका देने के लिये इसी बल्लेबाजी व्रच्च्म को बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि आपको साबित करने के लिये पर्याप्त समय मिलना चाहिए। जब हम टीम में आये थे तो मुझे नहीं लगता कि मैंने दूसरे या तीसरे मैच से ही रन बनाने शुरू कर दिये थे। हम प्रयोग करने के बजाय मैच जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment