जयपुर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का मानना है कि उनकी टीम के पास अब समय नहीं है और उसे मौजूदा आईपीएल सत्र में जीत की राह पर लौटने के लिए हाथ आए हर मौके का फायदा उठाना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया जो उसकी लगातार चौथी हार थी।
नेहरा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘आप मैच तभी जीत सकते हैं, जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाया। अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं।’ उन्होंने कहा कि कुछ करीबी मुकाबले जीतने से ही आरसीबी लय हासिल कर सकेगी।
उन्होंने कहा, ‘यदि आप दो करीबी मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और 2 हार होती जो ठीक था। शीर्ष और सबसे नीचे की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है। हमने इस टूर्नमेंट में देखा है कि टीमें लगातार 6 मैच जीतकर क्वॉलिफाइ कर गई हैं और टूर्नमेंट भी जीता है।’
पूर्व भारतीय पेसर ने कहा, ‘हर हफ्ते अंकतालिका बदलती है। यह टूर्नमेंट ही ऐसा है। एक या दो मैच जीतने की बात है और वह भी करीबी मुकाबले होने चाहिए।’