फिल्म ‘PM नरेंद्र मोदी’ को ‘U’ प्रमाण-पत्र, ओमंग कुमार बोले- मुझे पता था…

omang-68-1554830337-377778-khaskhabar

मुंबई :बॉलीवुड बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी को मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से एक अनरिस्ट्रिक्टेड (यू) प्रमाण-पत्र जारी किया गया। फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार बी ने आईएएनएस से कहा, “हमें पता था कि यही होगा। अंतत: ऐसा ही हुआ।”

उमंग ने कहा, “टीम और मुझे पता था कि हमने क्या बनाया है। यह एक सिनेमा है, कोई प्रोपागंडा नहीं और अब सेंसर बोर्ड ने इस बात को सत्यापित कर दिया है, जिसे हम कहते आ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “11 अप्रैल के लिए बहुत कृतज्ञ और उत्साहित हूं। आशा करता हूं कि दर्शक इस फिल्म का आनंद लेंगे, जो मेरे लिए अबतक की सबसे कठिन फिल रही है।”

मोदी के जीवन के शुरुआती दिनों से प्रधानमंत्री बनने तक की जीवन यात्रा को दर्शाने वाली फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जिस दिन प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment