प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्या कई बार संक्रमण और यौन स्वास्थय पर काफी बुरा असर डालती है। अगर ये समस्या पुरुषों से जुड़ी हो तो उनके सेक्स लाइफ के साथ तनाव का कारण भी बन सकता है। इसी समस्या में से एक है लिंग के अग्रभाग का संवेदनशील होना। ये समस्या आगे चलकर इरेक्शन में कमी की वजह से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण भी बन सकता है। इसे बैलेनाइटिस भी कहा जाता है।
ये एक तरह का संक्रमण ही है जिसमें व्यक्ति शरीर के हिस्सों के साथ ही लिंग के अग्रभाग यानी पेनिस के टिप पर संवेदनशीलता महसूस होने लगती है। इस हालात को नियमित देखभाल और चिकित्सीय परामर्श से सही किया जा सकता है।
इसकी वजह से खत्म हो सकता है इरेक्शन
लिंग के अग्रभाग संवेदनशील होने पर रेडनेस, दर्द, सूजन, खुजली और डिस्चार्ज जैसी समस्याएं होती हैं। अपने लिंग को नियमित रूप से साफ रखें, क्योंकि स्किन की सिलवटों में डिस्चार्ज, ऑयल और कोशिकाएं फंस सकती हैं। यदि स्थिति खराब हो जाती है, तो आपको पेशाब करते समय दर्द महसूस होने लगता है। लिंग के अग्रभाग में संवेदनशील होने से स्तंभन दोष होने की संभावना होती है। इस वजह से दर्द हो सकता है और इरेक्शन खत्म होने लगता हैं।
लक्षण
-पेनिस की फोरस्किन का सख्त होना
-रिसाव
-खुजली
-जननांग क्षेत्र में दर्द
-लिंग की त्वचा में दर्द
-फोरस्किन के नीचे एक मोटी, गंदे निर्वहन का होना
-गंदी बदबू का आना
-मूत्र त्याग करने में दर्द
-यौन संभोग के 2 से 3 दिनों के बाद फोरस्किन के नीचे सूजन
साफ़ सफाई
लिंग के अग्र भाग पर सूजन या संवेदनशील महसूस होने पर इसकी सफाई पर खास ध्यान दें। अपने पेनिस को हल्के हाथो से साफ़ करे और इसे धोएं जिससे आपके इस भाग से इन्फेक्शन हट जाएगा और आपको आराम मिलेगा।
स्प्रे या फ्लवेर्ड कंडोम की वजह से
कई पुरुष पेनिस की सफाई के लिए सुगंधित साबुन का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग सुगंधित लोशन या स्प्रे भी लगाते हैं। इसमें मौजूद केमिकल्स की वजह से पेनिस में दर्द और सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा फ्लेवर्ड कंडोम में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से भी यह समस्या हो सकती है।
सेक्स के बाद करें सफाई
अक्सर हम सेक्स करने के बाद साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और सो जाते है और यही रूटीन होता है लेकिन ये गलत है। आप सेक्स करने के बाद पर्सनल हाईजीन पर ध्यान देकर भी इस समस्या से बच सकते हैं।