सोनम, तुम मेरी गाइडिंग स्टार हो : आनंद आहूजा

sonam-anand-ahuja-3-10-1557319398-382199-khaskhabar

मुंबई  : अपनी शादी की पहली सालगिरह पर व्यवसायी आनंद आहूजा ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री सोनम के. आहूजा के लिए एक प्यार भरा संदेश लिखा है, जिसमें उन्होंने सोनम को अपना ‘गाइडिंग स्टार’ कहा है।

आनंद ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की अंगूठी की तस्वीर साझा की।

तस्वीर के साथ आनंद ने लिखा, ‘‘मुझे यह पोस्ट करना इसलिए पसंद नहीं है, क्योंकि मुझे जूते पसंद हैं (और तुम जानती हो कि मुझे जूते बहुत पसंद है), क्योंकि नीचे देखना मुझे वर्तमान में, जमीन से जुड़े रहना और खासकर आभारी रहने की याद दिलाता है। मैं तुम्हें बता सकता हूं कि जब मैंने ये लिए थे तब हम कहां थे और हम उस समय कैसा महसूस कर रहे थे।’’

आनंद ने आगे लिखा, ‘‘आज, हमारी शादी को एक साल और हमारे रिश्ते को तीन साल हो गए – आपका जीवनसाथी आपका सबसे अच्छा दोस्त हो और ऐसा इंसान हो जो आपको ेबेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहे, और ऐसा शख्स हो जो बिना शर्त के आपसे प्यार करे, लेकिन जब आप गलत हों तब आपको बताए इससे बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं हो सकता। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी सोनम….तुम मेरी गाइडिंग स्टार हो!’’

सोनम ने आनंद से 8 मई 2018 को शादी की थी।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment