कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद भी सलमान की भारत इन फिल्मों के रिकॉर्ड्स नहीं छू पाई

sallu_1559848956_618x347

नई दिल्ली : सलमान खान की भारत पहले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रही. ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. 42.3 करोड़ की कमाई के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े लेकिन इसके बावजूद कुछ फिल्में रहीं जिनको सलमान भी पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. सलमान खान की भारत, देश भर में 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर. यानि दुनिया भर में ये फिल्म 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. जानिए उन फिल्मों के बारे में जो ओपनिंग डे पर सलमान की फिल्म से ज्यादा कमाई करने में सफल साबित हुईं.

हैप्पी न्यू इयर (2014)

साल 2014 में आई शाहरूख खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर ने उस दौर में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने का रिकॉर्ड भी बनाया था. हैप्पी न्यू इयर भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा ये फिल्म विदेशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म देश में पहले दिन 44.97 करोड़ रूपए की कमाई करने में कामयाब रही थी. साल 2018 में आई आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)

आमिर, अमिताभ और कटरीना की फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तान भारत में अपनी ओपनिंग डे पर 52 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी. हिंदी के साथ ही साथ फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन की कमाई में इसमें शामिल है.  इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. वही भारत में ये फिल्म 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी.

एवेंजर्स : एंडगेम (2019)

मार्वल की सुपरहीरो सीरीज़ एवेंजर्स: एंडगेम ने भारत में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे. हॉलीवुड की ये फिल्म भारत में महज 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इसके बावजूद ये देश भर में 53.25 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. हालांकि ये आंकड़ा सभी भाषाओं का मिलाकर है. एवेंजर्स दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से कुछ ही कदम दूर है.

बाहुबली 2 (2017)

बाहुबली 2 ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 121 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ वहीं तेलुगू, तमिल और मलयालम वर्जन ने पहले दिन 80 करोड़ की कमाई की थी. बाहुबली अकेले भारत में ही 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी वही देश के बाहर भी ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने में कामयाब रही थी. कहीं ना कहीं भारत ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment