मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को बताया ऐसा होता है ‘सच्चा लवर’

arjun

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब अपने प्यार को ओपनली जाहिर करते रहते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं और इतना ही नहीं हाल ही में मलाइका ने प्यार पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें अजुर्न कपूर को टैग किया है।

मलाइका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘राइट लवर्स…सही प्रेमी कभी चिंता का कारण नहीं बनेगा। आप शांति महसूस करेंगे। वे आपके सीने में युद्ध को खत्म कर देंगे और हड्डियों को अमृत से भर देंगे।’

इससे पहले अर्जुन ने मलाइका की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी जिसमें वो अपना चेहरा एक हार्ट शेप का रेड कलर के बैग से छिपाकर बैठी हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘वाकई में इसके पास मेरा दिल है।’
बता दें कि कुछ समय पहले अर्जुन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘मैं किसी को इसके लिए दोषी नहीं ठहराता क्योंकि लोगों को मेरी शादी में काफी दिलचस्पी है।’

अर्जुन ने ये भी कहा था, ‘मुझे लगता है कि मीडिया सम्मानजनक रही है, उन्होंने मुझे स्पेस दिया। इसलिए, मैं कुछ भी नहीं छिपाऊंगा। अगर मैं शादी करता हूं तो मैं सबको इस बारे में बताऊंगा। मुझे लगता है कि अगर मैं दुनिया से छिपा कर शादी कर लो तो मेरे परिवार को ये बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। इसलिए अगर ऐसा कुछ भी होगा, तो मैं इस बारे में जरूर बात करूंगा।’

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment