खरीदें नहीं, घर पर बनाएं ये महंगे मेकअप प्रॉडक्ट्स

60

बिना पार्लर जाए और महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किए भी अगर आप वेल मेनटेन और खूबसूरत दिखती हैं तो वाकई काबिलेतारीफ बात है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो गॉर्जस दिखना चाहती हैं लेकिन महंगे प्रॉडक्ट्स पर पैसे इनवेस्ट नहीं करना चाहतीं तो यहां 5 ऐसे प्रॉडक्ट्स हैं जो आप घर पर बना सकती हैं।

हाइलाइटर
हाई-फाई हाइलाटर पर अगर आप पैसे नहीं खर्च करना चाहतीं तो इसकी जगह लिप ग्लॉस इस्तेमाल कर सकती हैं। कोई भी क्लियर लिप ग्लॉस हाइलाइटर की तरह काम कर सकता है। नैचरल ग्लो के लिए इसे आप अपने चीकबोन्स पर लगाएं। चाहें तो आप कोकोनट ऑइल में शिमर पिगमेंट मिलाकर अपना हाइलाइटर बना भी सकती हैं।

बीबी क्रीम
अगर गर्मियों में आप लाइट मेकअप बेस चाहती हैं तो थोड़े से मॉइश्चराइजर में लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन मिलाकर घर पर बीबी क्रीम तैयार कर सकती हैं।

लिप स्क्रब
अगर आपके लिप्स रूखे हैं तो घर पर पेट्रोलियम जेली और चीनी से लिप स्क्रब बना सकती हैं। इससे आपके लिप्स स्मूद बनेंगे।

ब्रो पाउडर
अगर आपके पास आईशैडो पैलट है तो ब्रो पाउडर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप डार्क ब्राउन या ग्रे कलर्स को आईब्रो पाउडर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment