WC: भारत की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत, अहम रहे ये तीन दमदार प्रदर्शन

india

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दे दी. भारत को लीग दौर के 9 मैचों में 7 जीत और 1 हार मिली है. इसके अलावा उसका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे. इस मैच में 3 ऐसे मौके थे जिसकी मदद से टीम इंडिया ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी:

1. रोहित शर्मा के 103 रन: इस मैच में रोहित शर्मा के 103 रन बहुत अहम रहे. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ भी वर्ल्ड कप का शानदार प्रदर्शन जारी रखा. रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर हमले किए. रोहित ने लंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 27वां शतक ठोक दिया. इस मैच में रोहित शर्मा 94 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित का यह इस वर्ल्ड कप में पांचवां शतक भी था. इसी के साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा के वर्ल्ड कप 2015 में लगाए गए 4 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
2. केएल राहुल के 111 रन: केएल राहुल के एक छोर पर टिके रहने से रोहित को खुलकर खेलने में मदद मिली. लोकेश राहुल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. राहुल का यह पहला वर्ल्ड कप है और उनका यह पहला वर्ल्ड कप शतक भी है. रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की. यह वर्ल्ड कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

3. भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन: इस मैच में टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को महज 264 रन पर रोक दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. एक वक्त श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के शतक के दम पर टीम 300 के स्कोर के आसपास पहुंचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग कर श्रीलंका को 264 के स्कोर तक सीमित कर दिया.

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment